पिकअप और डीजल टैंकर की आपस में हुई टक्कर, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत, वाहन के उड़े परखच्चे
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में बिलासपुर-अंबिकापुर राजमार्ग पर तारा घाटी के पास एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। जहां सुबह 10 बजे के आसपास बिलासपुर-अंबिकापुर राजमार्ग पर तारा घाटी के पास पिकअप और डीजल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए वहीं पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप में अन्य सवार 4 लोग घायल हो गए। हादसे में टैंकर चालक को घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में मृतक की पहचान रामस्वरूप उम्र (30 वर्ष) कोरबा निवासी के रूप में हुई है। पिकअप चालक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।