कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: एसईसीएल की मानिकपुर खदान की एक ठेका कंपनी कालिंगा के मैनेजर और स्टाफ के साथ कंपनी के ही चालकों का विवाद हो गया। इस बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और दोनों पक्ष अपने शिकायत करने मानिकपुर चौकी पहुंचे हैं।
कंपनी के चालकों का कहना है कि वह सब आसपास के ही निवासी हैं। कंपनी उनका तबादला तालचर उड़ीसा करना चाहती है इसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हुई। तब कंपनी के गार्ड और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मानिकपुर चौकी पहुंचे वहीं पुलिस बल मौके पर तैनात किए गए। कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा कोरबा सीएसपी और पुलिसकर्मी मोर्चा संभाले हुए हैं। मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
आंदोलन कर रहे लोगों की मांग है कि चक्रधर मोहंती के खिलाफ इससे पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी आज तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है इस बार भी फिर से उसके द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट और जातिगत गाली गलौज करते हुए धमकी दी गई।