तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली सूअर ने किया हमला, इलाके में मची दहशत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के ग्राम गुरसिया बीट के नेटीभैसा जंगल में जंगली सूअर का आतंक देखने को मिला है। यहां जंगल गए कुछ ग्रामीणों पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक 10 से 12 ग्रामीण जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे इसी बीच अचानक एक मादा जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। हमले में 3 ग्रामीण घायल हो गए। जिसके बाद अन्य ग्रामीणों में भी चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह घायलों को मुख्य मार्ग तक लाया गया साथ ही इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पोड़ी-उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
हमले में पवारो बाई उम्र (42वर्ष), सुहानी उम्र (18 वर्ष), गंभीर साय उम्र (80वर्ष) घायल हुए हैं। जिनमें से सुहानी को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना पर वन विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची और घायलों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। वहीं विभाग ने ग्रामीणों से तेंदूपत्ता तोड़ते समय सावधानी बरतने की अपील की है।