कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के हरदीबाजार में पिकअप वाहन को बुकिंग कर ले जाने के नाम पर पिकअप को लूटपाट करने का मामला सामने आया है। चालक को बंधक बनाकर पिकअप वाहन की लूटपाट की गई है और चालक को मारपीट कर जंगल में छोड़कर फरार हो गए हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।
यह पूरा मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। हरदीबाजार डाबरी पारा निवासी भोला प्रसाद महरा पिता सीताराम महरा उम्र (40 वर्ष) निवासी का बोलेरो पिकप क्रमांक MP. 18/ ZC. 3368 को बुकिंग लेजाने के नाम पर हरदी बाजार के अम्बिका ट्रेडर्स से सिंटेक्स लेकर व ग्राम बोईदा के मनोज हार्डवेयर से पांच बोरी सीमेंट लोड कर सीपत थाना अंतर्गत ग्राम जेवरा लेजाने को लेकर 1000/ एक हजार में बुकिंग करने पर पिकअप मालिक भोला प्रसाद ने अपने भतीजा राजन महरा पिता संतोष महरा उम्र (19 वर्ष) को सोमवार शाम पांच बजे रवाना किया।
इसी बीच सीपत थाना के सोंठी जंगल में छः युवक घेरा लगाए बैठे थे, जिन्होंने चालक को बंधक बनाकर मारपीट की और जंगल में छोड़ दिया। पिकअप चालक राजन ने जान बचाकर जंगल से निकलकर पास के मोहल्ला कुंदरु पारा समीप एक व्यक्ति से मोबाइल के द्वारा 112 व अपने घर वालों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने हरदीबाजार थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।