स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा में तैनात जवान ने की फायरिंग, मचा गया हड़कंप
सारंगढ़-बिलाईगढ़/प्रथम आवाज़ न्यूज: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्ट्रांग रूम में सुरक्षा में तैनात एक जवान ने अचानक हवा में फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस व आलाधिकारी पहुंचे हैं और मामले जांच कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार की दोपहर की है। सारंगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर और स्ट्रांग रूम परिसर पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक चंद्रपाल बर्मन (बेच 151) ने आज अज्ञात कारण से तीन बार हवाई फायरिंग कर दी। नगरीय निकाय चुनाव होनें से पहले ही स्ट्रांग रूम परिसर अचानक गोली चलने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, प्रेक्षक मौके पर पहुंचे हैं। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरक्षक से पूछताछ की जा रही है।