कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा पुरानी बस्ती निवासी मिर्जा हाशिम बेग उर्फ मुन्ना भाई जो की खालसा बॉयज के पुराने खिलाड़ी रह चुके है उनके स्मृति में एसईसीएल के युवाओं के द्वारा अमन अहमद के अध्यक्षता में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आज 27 तारीख से शुरू किया गया है । जिसमे 5 मुकाबले प्री क्वार्टर खेले गए, 28 तारीख को क्वार्टर फाईनल खेला जायेगा तथा 29 तारीख को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। जिसे प्रारंभ करने के लिए कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन साथ ही अमित नवरंग लाल, प्रफुल्ल तिवारी, अब्दुल रहमान, नवीन पाटनवार, सुभाष ब्लॉक पहुंचे।
युवाओं ने ढोल बाजा, माला, के साथ जोरो शोरो से जमकर स्वागत किया, बुके के साथ सम्मान किया गया। मंत्री लखन लाल देवांगन ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया साथ ही जन और धन की लड़ाई मे विजयई जन की लड़ाई को बताया। अमन अहमद का धन्यवाद एवं उनकी टीम साकिब अहमद, रवि सिंग, अभिषेक दास, शघफ अहमद, दिनेश ठाकुर, आशुतोष यादव को मिर्ज़ा हाशिम बेग टूर्नामेंट का सम्मान करते हुए युवाओं का धन्यवाद किया।