कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम रलिया में पानीपिया तालाब पर शनिवार को दोपहर लगभग 12.30 बजे एसईसीएल दीपका के सिक्योरिटी गार्ड मंगतराम कोरवा, पिता स्वर्गीय जगत राम कोरवा (29साल) की लाश मिली। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना दीपका थाना क्षेत्र के प्रगति नगर का है। बताया गया कि मंगतराम कोरवा ग्राम मदनपुर करतला का मूल निवासी था, जो कि एसईसीएल दीपका में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था। घटना की सूचना मिलते ही हरदीबाजार थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण आदित्य पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों की मदद से तालाब के अंदर डूबे मंगतराम कोरवा को बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मंगतराम की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है या फिर कोई और कारण है,पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।