डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोग थे सवार, मची अफरा तफरी
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में बीती देर रात एक भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर को टक्कर मारते हुए खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार 3 लोग घायल हो गए। सभी अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा कोसाबाड़ी सब स्टेशन के पास हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार में सवार लोग शराब के नशे में धुत थे। कार काफी तेज़ रफ्तार में थी। डिवाइडर से कार टकराते हुए विद्युत पोल से टकराई जिसमें विद्युत पोल उखड़ कर सड़क की दूसरी तरफ झुक गया। वहीं दो बार पलटी मारते हुए कार सड़क के किनारे जाकर थम गई। गनीमत यह रही कि आने जाने वाले राहगीर कार की चपेट में नही आए, और बड़ा हादसा टल गया।
वहीं कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई । लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार सभी पार्टी मनाकर लौट रहे थे और शराब के नशे में थे। युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। फिल्हाल पुलिस जांच कर रही है।