कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा में चोरों के हौंसले एक बार फिर से बुलंद हो गए हैं, आए दिन लगातार चोरी का मामला सामने आ रहा है। पसान क्षेत्र में चोरों ने मिष्ठान्न व्यवसायी गौरव गुप्ता के घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए नकदी रकम और सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए हैं। की
जानकारी अनुसार पसान क्षेत्र में स्थित गौरव गुप्ता के घर में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोर किचन में सेंधमारी कर पहले भीतर घुसे फिर भारी-भरकम अलमारी को बाहर निकालकर कुछ दूर ले गए फिर उसे बड़े आराम तोड़ा और लॉकर में रखे साढ़े तीन लाख रुपए नकदी रकम व सोने चांदी के जेवरता पार कर दिए।
सुबह सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस डॉग स्कॉड के साथ मौके पर पहुंची लेकिन उससे भी कुछ खास सुराग हाथ नहीं लग सका। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और कुछ साक्ष्य जुटाया। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।