मानिकपुर पोखरी में लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…..
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां मानिकपुर पोखरी में एक अज्ञात शख्स की लाश तैरते हुए मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह कोरबा पहुंची ट्रेन से उतरे यात्रियों की नजर रेलवे साइडिंग स्थित पोखरी में जलकुंभी में फंसे शव पर पड़ी। इसके बाद यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना मानिकपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।
वहीं शव काफी दूर था और जलकुंभी में फंसा हुआ था जिसे निकालने के लिए नगर सेना के गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र 25-30 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाके में मुनादी कराई जा रही है। साथ ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है ताकि मृतक की जल्द से जल्द पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।