कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद आसपास लोगों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना बांगो थाना अंतर्गत लमना की है। जहां पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रेलर से बाइक क्रमांक CG-12-BE-5496 में सवार दो युवक टकरा गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना डायल 108 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल दोनों युवक को पोड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे कोरबा रिफर किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पता चला कि एक युवक तलमली का निवासी हैं, वही दूसरा गुरसिया का निवासी हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद बांगो पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही कर रही है।