कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में एक भीषण हादसा हुआ है एक ट्रक में स्कूटी सवार महिला सहित बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया, इतना ही नहीं ट्रक ने स्कूटी को 10 मीटर तक घसीटता ले गया। घटने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । वहीं इस हादसे में महिला सहित एक बच्चे को गंभीर चोटे आई हैं।
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना दीपका क्षेत्र के गौरव पथ में प्रगति नगर आजाद चौक क्रॉसिंग पर घटी है। गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे चाकाबूड़ा साइडिंग के तरफ से दीपका खदान की तरफ आते हुए आते हुए ट्रक क्रमांक सीजी 12 BL 7249 ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इतनी भीषण थी की स्कूटी करीबन 10 मीटर तक घसीटती चली गई । घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्कूटी सवार महिला श्रीमती सोनिया को सिर में चोट लगी है वहीं उनके छोटे बेटे वैभव का पैर टूट गया है। बड़े बेटा विवेक सुरक्षित है, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। दोनों को एसईसीएल गेवरा के विभागीय अस्पताल एनसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
वही घटना की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाकारित ट्रक को जप्त कर लिया गया। फरार चालक की तलाश जारी है।