कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के बालको क्षेत्र में स्कूटी में सांप घुसने का मामला सामने आया है। घटना रविवार के शाम को चेकपोस्ट बस्ती के मेन रोड में खड़े एक व्यक्ती के स्कूटी में बड़ी तेजी से देखते ही देखते एक सांप घूस गया, लोग समझ पाते उससे पहले ही सांप स्कूटी के अन्दर घुस गया जिसके बाद स्कूटी मालिक ने दूरी बना लिया, स्कूटी में सांप घुसने की भनक आस पास खड़े लोगों को हुई तो देखते ही देखते पूरा रोड जाम हो गया। कुछ लोगों ने स्कूटी को हिला कर सांप को निकालने का प्रयास किया, पर इससे बात नहीं बनी।
जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया फिर थोड़ी देर बाद घटना स्थल पहुंच कर मोर्चे को संभाला, फिर गाड़ी मालिक ने एक एक कर गाड़ी का पुर्जा पुर्जा खुलवाया। फिर भी सांप का कोई अता पता नहीं चल रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सांप को स्कूटी से बाहर निकाला गया।
जितेंद्र सारथी ने बताया यह धमना सांप है,जो ज़हरीला नहीं होता, पर लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं साथ ही पहचान नहीं पाते, फिर सांप को डिब्बे में बंद किया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली। सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने आम जनों से अपिल करते हुए कहा कि इस समय थोड़ी सावधानी रखें, सांप गर्मी से बचने के लिए अकसर छांव की तलाश में स्कूटी के अन्दर घुस कर बैठ जाते हैं।