हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, गला घोंटकर दंपति को उतारा था मौत के घाट
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा के सर्वमंगला मंदिर के पास झोपड़ी के भीतर भिक्षुक पति-पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सर्वमंगला चौकी के भिखारी डेरा गांव में दो आरोपियों ने मिलकर 4 दिसंबर को पति और पत्नी की हत्या कर दी थी। एक आरोपी ने खुद ही जाकर पुलिस को मामले की सूचना दी थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी शेख रमजान उर्फ बबला को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि पति ने अपनी को आरोपी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में पत्नी ने चीख-पुकार मचाई तो उसकी भी हत्या कर दी। इसकी सूचना आरोपी कमल सतनामी ने खुद पुलिस को जाकर दी थी। इसके बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए शेख रमजान को गिरफ्तार कर लिया गया था वहीं कमल सतनामी की तलाश जारी थी।
थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने उसकी पता तलाश की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी कमल कुंज दिनकर जोड़पुल सर्वमंगला के पास घूमते देखा गया है। इसकी सूचना पर सर्वमंगला पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर फरार आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के द्वारा घटना 4 दिसंबर को मृतक वासुदेव यादव एवं शांता यादव का हत्या करना स्वीकार किया जिसे विधिक रूप से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटघोरा में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।