कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां दीपका खदान में तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर वाहन 25 फीट नीचे खाई में जा गिरा। दर्दनाक हादसे में ट्रेलर वाहन के चालक केबिन में बुरी तरह दब गया, जहां उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के मुताबिक़ चालक सुरेंद्र मरकाम उम्र (22 वर्ष) ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 5765 में दीपका खदान के 17 नम्बर कोल स्टॉक से कोयला लोडकर टीआरएस के पास तेज रफ्तार से जा रहा था। इस दौरान रास्ते में दो तरफ दाया और बायां मोड़ था। गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी, जिसके चलते अनियंत्रित होकर सीधे खंभे से टकराते हुए सीधे 25 फीट नीचे खाई में जा गिरा। गाड़ी खाई में गिरने से वाहन का चालक केबिन में बुरी तरह दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि सुरेंद्र मरकाम पाली कार्रपारा निवासी था। सुरेंद्र मरकाम निजी कंपनी में काम करता था। ट्रेलर वाहन डीबी पावर लिकेज कंपनी में कोयला परिवहन के काम लगा था और मृतक इसका चालक था।
इस मामले में दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए एसईसीएल प्रबंधन को भी दी गई। वही वाहन को जेसीबी मशीन के जरिए बाहर निकाला गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
दीपका खदान में हुआ दर्दनाक हादसा, चालक की हुई मौत, जानें पूरा मामला….
- Pratham Aawaz
- February 13, 2024
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।