कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के हसदेव नदी में एक अधेड़ की लाश मिली है जिसके बाद से इलाके में सनसनी में फैल गई है। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली थानांतर्गत ईमलीडुग्गू स्थित बंसोड़ मुहल्ला के पास बहने वाली हसदेव नदी में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाके में मुनादी कराई जा रही है।