कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां कई लोग तेज रफ्तार के कारण कई बड़े हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक और बड़ी घटना सामने आई है। यहां राखड़ से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से शिक्षाकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई है। यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत झगरहा मुख्य मार्ग की है।
जानकारी के मुताबिक मृतिका 29 वर्षीय रोशनी बंजारे बुंदेली स्थित प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ थी। रोशनी बंजारे बालको निवासी थी। वह अपनी ड्यूटी कर घर को लौट रही थी तभी झगरहा मुख्य मार्ग के पास राखड़ से भरी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपने चपेट में ले लिया, हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोगों के भीड़ जाम हो गई, वाहनों की भी लगी लंबी कतार लग गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्यवाही कर रही है।