Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत पहाड़ी कोरवा सुमतरी बाई को मिला सपनों का आशियाना



कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:  टूटे-फूटे मकान में जैसे-तैसे करके अपनी जिंदगी गुजार रही राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा सुमतरी बाई के जीवन की सबसे बड़ी जरूरत “पक्के मकान“ की आस, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोककल्याणकारी योजना से साकार हुआ है। कोरबा जनपद के अजगरबहार पंचायत अंतर्गत ग्राम नरबदा की रहने वाली पहाड़ी कोरवा सुमतरी बाई ने बताया कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का पक्का मकान हो, जिसमें वह सुकून से अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके। उनके सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के जरिए साकार हुई।



हितग्राही सुमतरी बाई ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस योजना से कच्चे मकान की समस्या से जूझ रहे पीवीटीजी समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपना पक्का मकान बनाने का मौका मिल रहा है। आवास मिलने पर सुमतरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पीएम जनमन आवास योजना उनके जीवन में वरदान बनकर आई है, जिसकी सहायता से उनका पक्का घर बनाने का सपना पूरा हो पाया एवं अब वे अपने स्वयं के आवास में कुशलता पूर्वक रह रहे हैं। श्रीमती सुमतरी ने बताया कि उनका परिवार रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करता है। उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण कच्चे मकान में रहना पड़ता था, पुराने घर में उन्हें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बारिश में गीले फर्श, नम दीवारें, टपकती छत रातों की नींद उड़ा देती थी। बिजली कड़कने की आवाज से उन्हें भय सा लगता था। आसमानी आफत के बाद जमीन पर रेंगने वाली मौत का भी खौफ बना रहता था। उनके पूरे परिवार का सपना था की उनका एक पक्का घर हो, जहां सपरिवार बिना किसी परेशानी के रह सके। उन्होंने बताया कि नए आवास में अब किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। घर में सीलन और जहरीले कीटों व सांप-बिच्छू से मुक्ति मिल गई है।

सुमतरी ने बताया कि ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के बारे में जानकारी लेकर योजना का लाभ लेने हेतु उनके द्वारा आवेदन किया गया। आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने के साथ ही उनके द्वारा आवास निर्माण प्रारम्भ किया गया। समय-समय पर राशि उनके खाते में आती रही एवं 3-4 माह के भीतर ही उनका आवास पूरा हो गया। साथ ही उन्हें महतारी वंदन योजना से हर माह 1 हजार रूपए की सहायता राशि, बीपीएल राशन कार्ड से खाद्यान्न, आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। हितग्राही ने बताया कि पक्का आवास बन जाने से समाज में उनके मान सम्मान में वृद्धि हुई है और उनका परिवार सम्मान के साथ जीवन यापन कर रहा हैं। सुमतरी बाई ने आवास का लाभ दिलाने हेतु पूरे परिवार की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा छत्तीसगढ़ सरकार का आभार प्रकट किया है।

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...