कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले पसान क्षेत्र के तालाब में तैरती हुई एक युवक की लाश मिली है। उसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना पसान थाना क्षेत्र के तेलियामार गांव की है। जहां अन्नू ठाकुर के तालाब में तैरती लाश मिली है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सरपंच के माध्यम से तालाब मालिक और पसान पुलिस को सूचना दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। लाश को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक की आयु 24 से 25 वर्ष की होगी। फिलहाल लाश की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना पहली बार तेलियामार गांव में हुआ है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लाश की पहचान के लिए पुलिस द्वारा आसपास के इलाके में मुनादी कराई जा रहे है।