कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक ही कमरे में पति-पत्नी और मासूम की लाश मिली है, इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि जब परिवार सो रहे थे तब हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उरगा थाना का है। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकरीचोली निवासी जयराम रजक अपनी पत्नी सुजाता रजक और दो साल की बच्ची के साथ रहता था। जयराम रजक मजदूरी के साथ साथ खेती किसानी करता था। बुधवार 8 मई की रात में परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। आज सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि घर के अंदर कमरे में पति पत्नी और बच्चे की लाश पड़ी हुई है। पत्नी और बच्चे का शव पलंग में और पति की लाश बगल में थी। तीनों के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया। घर में चारों तरफ खून के निशान बिखरे हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस और सायबर की टीम मौके पर मौजूद हैं।आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।