कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कोरबा के एसईसीएल ग्राउंड हेलीपेड पर आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मौके पर कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन व कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर कहा कि यह भाजपा द्वारा जारी किए गए अटल विश्वास पत्र का कॉपी पेस्ट है। उसमें कुछ भी नया नहीं है। कांग्रेस अब जो भी करे जनता का विश्वास खो चुके हैं। पिछले विधानसभा के चुनाव में भी जब 5 साल इनकी सरकार थी तो कोई घोषणा पूरा नहीं कर पाए। जनता इन पर विश्वास करने वाली नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भूतपूर्व सफलता मिली है। इसी तरह नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी सफलता मिलने वाली है।