कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: अवैध गतिविधियों एवं अवैध कारोबार पर कोरबा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर से सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कमल सिंह मरावी अपने घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब को बनाकर बिक्री कर रहा है मुखबिर की सूचना पर पुलिस के द्वारा उक्त स्थान पर जाकर दबिश दिया गया जहां कमल सिंह मरावी पिता स्व. तुलसीराम मरावी उम्र 29 वर्ष साकिन केराकछार धनुहार पारा थाना दीपका जिला कोरबा के पेश करने पर 1. एक सफेद रंग की 10 लीटर वाला प्लास्टिक की जरिकेन में भरा 8 लीटर करीब हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, 2. एक सफेद रंग की 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा 6 लीटर करीब हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, 3. एक सफेद रंग की 10 लीटर वाला प्लास्टिक की जरिकेन मे भरा 01 लीटर करीब हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, 4. शराब बेचने में प्रयुक्त प्लास्टिक पन्नी 25 नग, 5. शराब बनाने मे प्रयुक्त एक गैस सिलेण्डर एवं चुल्हा 6. शराब बनाने में प्रयुक्त दो एल्यूमिनियम की डिचका छोटा एवम बडा, बडा डेच्का मे महुआ पास भरा, तथा एक मिट्टी का कुडेरा जिसमें पाईप लगा, 7. दो नग 15 लीटर वाला प्लास्टिक डिब्बा जिसमें महुआ पास भरा हुआ, 8. एक एल्यूमिनियम का गंज जिसमें महुआ पास भरा, 9. एक प्लास्टिक की चाडी व शराब बिक्री रकम 400/- रूपया। जुमला कीमती लगभग 2650/- रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जाकर विधिवत धारा 34 (2), 34 (1) क ख, आब० एक्ट का अपराध घटित करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
वहीं मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर मानिकपुर कदमहाखार रमेश कुमार एक्का पिता जीवन लाल एक्का उम्र 37 वर्ष सा० कदमहाखार मानिकपुर चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के पास से 6.5 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम 200 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, सउनि सुदामा प्रसाद पाटले, आर० संदीप सिंह, आर० संजय सिंह एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की गयी कार्यवाही ।