हसदेव नदी में डूबे 3 छात्र, जलकुंभी में बुरी तरह फंसे, 2 का शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी…
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के हसदेव नदी में तीन लापता छात्रों में से दो छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू के दौरान पहले सागर चौधरी का शव मिला, फिर दोपहर होते तक बजरंग प्रसाद का शव बरामद किया गया है। रेस्क्यू टीम ने बताया कि बजरंग का शव भी जलकुंभी के नीचे फंसा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के निकाला गया है।
बताया जा रहा है कि सागर की लाश भी जलकुंभी के नीचे फंसी हुई थी जिसे कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। तीसरे छात्र आशुतोष सोनिकर की तलाश जारी है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है।