सिरफिरे आशिक ने नाबालिग पर चाकू से किया हमला, जानें क्या है पूरा मामला….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनकी प्रेमी ने 16 वर्षीय नाबालिग बालिका पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में नाबालिग बुरी तरह घायल हो गई जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी इलाके का है। प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग बालिका पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में नाबालिग गम्भीर रूप से घायल हो गई। खून से लथपथ हालत में उसे आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हमला करने वाला निलेश दास उर्फ कालू (19 वर्ष) सीतामढ़ी बल्ली कुआं में निवास करता है। बताया जा रहा है कि वह 16 वर्षीय नाबालिग से उसका प्रेम प्रसंग है। वहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि वह गुस्से में आकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक ने 6 से 8 बार नाबालिग पर वार किया जहा उसके हाथ और अन्य जगह पर गंभीर चोटे आई हैं।
यह भी बात सामने आई है कि युवक आदतन नशेड़ी है। वह गांजा और नशीली दवाओं सहित अन्य नशा करता है। नशे का आदि है और हमेशा नशे धुत रहता है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।