रायपुर/प्रथम आवाज न्यूज: शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। छग शासन के वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की शेष अवधि 1 सितंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए विदेशी शराब (स्प्रिट/माल्ट) की नई दर निर्धारित की है। जिसके अनुसार अब शराब महंगी कीमत पर मिलेगी। यानि की शराब प्रेमियों को शराब के लिए अब पहले की तुलना में ज्यादा राशि खर्च करनी पड़ेगी। छग शासन के वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा द्वारा जारी आदेश में छग के समस्त कलेक्टर को प्रेषित किए गए है। आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2024-25 के समस्त विदेश मदिरा के फुटकर लाईसेंसी को फुटकर विक्रय दर की सूचना दिए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।
वहीं अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर(पौवा) की कीमत 40 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। जम्मू डीलक्स विस्की के क्वॉर्टर में 40 रुपए का इजाफा किया गया तो सिंबा एडिशन बीयर का रेट 30 रुपए बढ़ गया है। इससे पहले अप्रैल में शराब के दाम बढ़ाए गए थे।व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की के रेट बढ़ गए हैं।