रायगढ़/प्रथम आवाज़ न्यूज: जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र के कृष्णा सॉल्वेंट राइस मिल में अचानक भीषण आग लग गई। आग बड़ी बड़ी लपटें देखकर आसपास के लोग सहम गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। घटना के बाद मौके पर जुटमिल पुलिस की टीम भी पहुंची और जांच में जुट गई है।
आग किस कारण से लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है। इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।