युवक की लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवालय मोहल्ले में एक युवक की लाश मिली। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवालय मोहल्ले की है। मृतक की पहचान मनोज केंवट उम्र (34 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की लाश उसके घर के पीछे जंगल साइड में देखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।