कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के 48 घंटे पहले ही शराब की दुकाने बंद कर दी गईं है। बुधवार की शाम चुनाव प्रचार के समाप्त होते ही शराब की दुकानों पर भी ताला लगा दिया गया है। जो मतदान समाप्त होने तक बंद रहेंगी। वहीं मतगणना के दिन भी जिले की शराब और भांग की दुकाने बंद रहेंगी। शराब दुकान बंद होने से पहले शराब दुकानों पर आज सुबह से ही शराब प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोग शराब दुकानों में जाकर अपने पसंद के अनुरूप शराब का स्टॉक करने लगे।