कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के भवानी मंदिर के पास अज्ञात महिला की लाश मिली। कुछ लोगों ने लाश को दर्री डेम में तैरते हुए देखा जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को बाहर निकाला गया और पीएम के लिए भेज दिया गया। अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां भवानी मंदिर के पास दर्री डैम के निचले हिस्से में महिला की लाश मिली है। जहां शाम में कुछ लोगों ने पानी में एक अज्ञात शव को तैरते हुए देखा, इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बालको पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया । पुलिस मामले मे आगे की जांच कर रही है।