पुलिस ऑफिसर ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, बैरक में पड़ी मिली लाश
रायपुर/प्रथम आवाज़ न्यूज: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) रायपुर में ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर बटालियन का अफसर था और पीएचक्यू में ड्यूटी कर रहा था। इंस्पेक्टर ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घटना नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र की है। इंस्पेक्टर अनिल से साथ रहने वाले जवान बैरक में पहुंचकर दरवाजा खटखटाए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद अनिल सिंह ने दरवाजा नहीं खोला, तब उसके साथियों ने खिड़की के अंदर झांककर देखा तो अनिल की लाश बेड के नीचे औंधे मुंह खून से लथपथ पड़ी मिली। जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय के गेट नंबर तीन में इंस्पेक्टर अनिल सिंह पदस्थ थे। इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवार मूल रूप से सतना जिले के रहने वाले थे। उनका परिवार वर्तमान में दुर्ग में निवास करता है। पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।