कोरबा: कोरबा जिले में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन फोरलेन सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में हुई बारिश के बाद तरदा मुख्य मार्ग पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। यह सड़क अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई है, लेकिन पहले ही टूट-फूट सामने आने लगी है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी है।
यहां के निवासियों ने निर्माण एजेंसी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षतिग्रस्त सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। वाहनों का आवागमन भी शुरू नहीं हुआ है। फिर भी सड़क की हालत खराब होती जा रही है। लोगों को चिंता है कि भविष्य में यह कोई बड़ा हादसा का कारण बन सकता है।
कुछ क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण और मुआवजे के मुद्दों के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है। निर्माण स्थल पर जाम और धूल की समस्या से लोग परेशान हैं। चांपा मुख्य मार्ग पर यह समस्या ज्यादा गंभीर है। बारिश के मौसम में जाम की स्थिति और भी बिगड़ जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित किया जाए और संबंधित एजेंसियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
