Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

ट्रांसपोर्ट ऑफिस में चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

ट्रांसपोर्ट ऑफिस में चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्ता

रायगढ़/प्रथम आवाज़ न्यूज: जिले की घरघोड़ा पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रांसपोर्ट ऑफिस से चोरी करने वाले चार आरोपियों और चोरी की संपत्ति खरीदने वाले दो लोगों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए ट्रेलर टायर, बैटरी और अन्य सामान बरामद की है। 

बिलासपुर निवासी और हनुमान फ्रेट कैरियर के संचालक गौरव नागवानी ने 20 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि कंपनी का घरघोड़ा, भालूमार स्थित कार्यालय में 16 दिसंबर को चोरी हुई चोर ऑफिस का दरवाजा तोड़कर जैक रॉड, व्हील पाना, टायर खोलने की मशीन और बाहर खड़े ट्रेलर के टायर, डिस्क और जीपीएस डिवाइस लेकर फरार हो गए। जांच के दौरान, कंपनी के चार कर्मचारी रामेश्वर पटेल, राकेश दास, ताराचंद सायशेरा और शमशेर अंसारी पर शक हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और चोरी की संपत्ति को सद्दाम खान और मोहम्मद सद्दाम हुसैन को बेचने की जानकारी दी।

थाना घरघोड़ा में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 362/2024 धारा 331(4), 306, 3(5) बीएनएस कायम कर निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा अपने स्टाफ के साथ चोरी की विस्तृत जांच के लिये तत्काल चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने चोरी के संम्पत्ति को सद्दाम खान इलेक्ट्रेशियन घरघोडा शराब भट्टी बाईपास एवं मोहम्मद सद्दाम हुसैन घरघोडा बाईपास शहेशाह छत्तीसगढ टायर पंचर दुकान के पास बेचना बताये। पुलिस टीम द्वारा चोरी की संपत्ति खरीदने वाले सद्दाम खान और मोह. सद्दाम हुसैन को हिरासत में लिया गया, आरोपियों द्वारा चोरी का सामान छिपाने तथा छोटे संगठित गिरोह के रूप में अपराध को अंजाम देना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 238, 112(2), 317(2), 317(5) बीएनएस जोडी गई। प्रकरण के आरोपी रामेश्वर पटेल से 02 नग सीईएटी टायर डिस्क सहित एवं टायर निकालने वाला मशीन कीमती 38,000 रूपये, शमशेर अंसारी से 02 नग सीईएटी टायर डिस्क सहित कीमती 35,000 रूपये, ताराचंद सायशेरा से 02 नग एक्साईड कंपनी का 12 वोल्ट वाला बैटरी कीमती 10,000 रूपये एवं आरोपी राकेश दास पनिका से 02 नग एक्साईड कंपनी का 12 वोल्ट वाला बैटरी कीमती 10,000 रूपये को जप्त कर (कुल जुमला 93,000 रूपये) बजाप्ता शुमार किया गया। प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी-

1.रामेश्वर पटेल पिता स्व. श्याम लाल पटेल उम्र 32 साल साकिन कुरदा थाना चांपा जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग.
2.शमशेर अंसारी पिता खुर्शीद अंसारी उम्र 24 साल साकिन बालाझकडा थाना डंडई जिला गढवा झारखंड
3.ताराचंद सायशेरा पिता सुंदर लाल सायशेरा उम्र 24 साल साकिन बुंदेली थाना मालखरौदा जिला सक्ति छ.ग.
4.राकेश दास पनिका पिता कपिल दास उम्र 29 साल सा. 15 ब्लाक पंप हाउस अटल अवास कोरबा छ.ग.
5.सद्दाम खान पिता मकसूद आलम उम्र 25 साल सा. वार्ड नं. 5 छाल रोड घरघोडा जिला रायगढ छ.ग.
6. मोह. सद्दाम हुसैन पिता मो. कुर्बान अंसारी उम्र 26 साल सा. टेक्नारी थाना पातेपुर जिला वैशाली बिहार

बरामद सामान-
(1) 04 नग सीईएटी टायर डिस्क सहित (2) टायर निकालने वाला मशीन (3) 04 नग एक्साईड कंपनी का 12 वोल्ट वाला बैटरी जुमला 93,000 रूपये

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...