जांजगीर-चांपा: जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार शाम को कोसला-भदरा मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोसाबाड़ी के पास बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक कोसला निवासी अजीत कश्यप (25 वर्ष) पिता गोपी कश्यप अपने गांव के ही उमेंद्र पटेल और उसके बेटे शंकर पटेल के साथ बाइक से पामगढ़ गया हुआ था। शनिवार शाम तीनों लौट रहे थे। इसी दौरान पनगांव निवासी युवराज साहू (28 वर्ष) पिता फिरंगी साहू अपनी स्कूटी से भद्रा के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने जा रहा था। शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच कोसला और भद्रा गांव के बीच कोसाबाड़ी के पास बाइक और स्कूटी आमने-सामने टकरा गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में अजीत कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका सिर फट गया वहीं उमेंद्र पटेल, उसका बेटा शंकर और स्कूटी सवार युवराज साहू भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डॉयल 112 की मदद से सभी घायलों को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
अस्पताल में अजीत की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर सिम्स बिलासपुर जा रहे थे, मगर रास्ते में मस्तूरी के पास अजीत ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में मातम छा गया है। वहीं पामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।