कोरबा: कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 11 वर्षीय रीना कुमारी यादव की जहरीले करैत सांप के डसने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र के भाटिकुड़ा का है। परिजनों ने बताया कि रीना अपने दादी के साथ सो रही थी। इसी बीच वह अचानक चीखकर उठी, चीख की आवाज सुनकर परिजन भी उठ गए, परिवार को लगा कि शायद किसी बरसाती कीड़े ने काट लिया है। उन्होंने तुरंत कमरे का लाइट चालू कर देखा तो बिस्तर पर करैत सांप था।
परिजन सांप को पकड़ने की कोशिश कर ही रहे थे कि वह मिट्टी की दीवार में घुस गया। थोड़ी देर बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन फानन में उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। मासूम के पिता कम्हन यादव ने बताया कि रीना कक्षा 5वीं की छात्रा थी और पढाई लिखाई में होशियार थी। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।