कोरबा: बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130 में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक खड़े ट्रेलर से यात्रियों से भरी बस की जोरदार टक्कर हो गई। घटना तड़के सुबह बांगो थाना अंतर्गत बरौदखार के पास घटी। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गया। वहीं एक यात्री को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला जा सका। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बांगों थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौदखार का है। अंबिकापुर नेशनल हाईवे में बरौदखार के पास एक ट्रेलर पहले से ही खड़ा था। झारखंड के गढ़वा से रायपुर के लिए संचालित होने वाली दुबे ट्रेवल्स की यात्री बस रायपुर की तरफ जा रही थी इस बीच यह हादसा हो गया। बताया गया कि यात्री बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक को नींद की झपकी आ गई। जिसके कारण बस हाईवे पर खड़े ट्रेलर से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्री बस का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रा के दौरान स्लीपर बस में सोए हुए यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल बांगो पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा पहुंचाया गया। वहीं बस के केबिन में एक यात्री बुरी तरह फस गया था, जिसे गैस कटर से काटकर 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
बताया गया कि बस में करीब 30 लोग सवार थे। घायल सभी का अस्पताल में इलाज जारी है इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। अन्य यात्रियों को दूसरे बस में रवाना किया गया है। पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। आगे कारवाई की जा रही है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।