कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप पहुंच गया जब पाली थाना क्षेत्र में पुल के नीचे एक युवक की अर्धजली लाश मिली, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र की है। जहां रंगोले तेंदूभांठा मार्ग में निर्मित पुल के नीचे युवक की अर्धजली लाश मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि वे पुल से गुजर रहे थे तब उनकी नजर लाश पर पड़ी। इस खबर के बाद देखते ही देखते आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना के सूचना मिलते ही पाली पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। और जांच पड़ताल में जुट गई। वही मृतक की लाश 25 से 30 उम्र की प्रतीत हो रही है।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की हत्या कर लाश की पहचान छुपाने का प्रयास किया गया है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मृतक की पहचान लिए गांव में मुनादी करवाई जा रही है।