कोरबा: जिला जेल से फरार हुए चार विचाराधीन बंदियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। यह घटना 2 अगस्त को सामने आई थी, जब चारों बंदी जिला जेल से फरार हो गए थे। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें आरोपियों की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई थीं।
घटना के बाद पुलिस ने जिले और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। राजा कंवर और सरना सिंकू को कल ही रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया। वहीं दशरथ सिदार को आज कोतवाली थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, दशरथ कोरबा शहर छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे तत्काल दबोच लिया।
चौथा आरोपी चंद्रशेखर राठिया अब भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। कोरबा सीसी भूषण एक्का ने बताया कि जल्द ही चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, जेल से भागने की घटना की पूरी जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसमें जेल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।