कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में दुघटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कोरबा जिले में हुए हादसे के दूसरे दिन फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। कोरबा-चाम्पा मार्ग पर कोथारी के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। एक हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोगों को मामूली चोटे आई हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार राकेश कुमार रात्रे निवासी ग्राम अखरापाली बरीडीह थाना उरगा अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से किश्ती का पैसा लेने कोथारी गया था। इसी दौरान वे तीनों बाइक में सवार होकर वापस लौट रहे थे कि कोथारी के पास ही एक तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक (cg 12 av 1187) का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों बाइक से गिर पड़े और देखते ही देखते हाइवा राकेश के ऊपर से गुजर गई। इस दर्दनाक हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों को मामूली चोटे आई हैं।
बताया जा रहा है कि हाईवा की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके वजह से यहा हादसा हुआ। वहीं हादसे के बाद मौका पाकर वाहन छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई । लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । वहीं ट्रेलर को जप्त कर लिया गया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई जो मौके पर पहुंचे हैं। वही पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।