कोरबा: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत ग्राम चाकाबुड़ा गांव में एक रहस्य में जानवर दिखा है जिसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। इस अज्ञात जानवर का वीडियो कमरे में कैद हो गया जो जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे तेंदुए का बच्चा बता रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे जंगली बिल्ली बता रहे हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम एक्टिव मोड पर है। कटघोरा वन मंडल की टीम ड्रोन कैमरे के साथ तत्काल चाकाबुड़ा गांव के लिए रवाना हो चुकी है। ड्रोन कैमरे की मदद से जानवर की पहचान की जाएगी। वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और वन विभाग की टीम के पहुंचने तक सुरक्षित स्थानों पर रहें। वन विभाग द्वारा जानवर की पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।