कोरबा: घायल वीरेंद्र की इलाज के दौरान मौत, 11 केवी लाइन की चपेट में आने से हुआ था हादसा, इलाके में शोक की लहर
कोरबा: कोरबा जिले के मानिकपुर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने पोखरी के पास शुक्रवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। पहले से ही हृदयविदारक इस घटना ने देर रात और भी दुः खद मोड़ ले लिया जब गंभीर रूप से झुलसे वीरेंद्र यादव ने रात करीब 12:30 बजे दम तोड़ दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे में पहले ही रितेश मनहर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि वीरेंद्र यादव करीब 90% तक झुलस गया था। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी रही। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की गिरने की सूचना पहले ही बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन समय पर कोई कदम नहीं उठाया गया।
इतना ही नहीं, हादसे के तुरंत बाद 112 नंबर पर कॉल करने के बावजूद पुलिस डेढ़ घंटे देर से पहुंची। तब तक स्थानीय लोगों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया था।
जानें कैसे हुआ था हादसा:-
यह पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां रेलवे स्टेशन के सामने पोखरी के पास स्थित मैदान में शुकवार की दोपहर 11 वर्षीय वीरेंद्र यादव खेल रहा था। इसी बीच नीचे गिरी हुई 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में वीरेंद्र यादव आ गया। उसे तड़पते देख रितेश मनहर (24 वर्ष) ने दौड़कर उसकी मदद करने पहुंचा और एक डंडे के सहारे उसे बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन डंडा भीगा हुआ था इस कारण रितेश भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में अंततः रितेश मनहर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा वीरेंद्र करीब 90% तक झुलस गया था।