कोरबा: जिले में अवैध कबाड़ कारोबार और चोर गिरोह की करतूत एक बार फिर सामने आई है। मुड़ापार पार स्थित राजा मोटर गैरेज में मरम्मत के लिए खड़े दो बाइक को चोरी कर एक मालवाहक छोटा हाथी वाहन में भरकर चोरों ने राताखार निवासी कुख्यात सोनू कबाड़ी के पास ले जाकर काटने और खपाने की साजिश रची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य सरगना सोनू कबाड़ी फरार है। चोरी किए गए वाहन के कई महत्वपूर्ण पुर्जे बरामद किए गए हैं। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में गैरेज संचालक राजा द्वारा मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई और जांच शुरू की। संदेह के आधार पर दो युवकों गोपाल दास महंत (निवासी ढोडीपारा) एवं लक्ष्मण महंत (निवासी राताखार) को हिरासत में लिया गया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि चोरी की गई गाड़ी के पार्ट्स को सोनू कबाड़ी के कबाड़ दुकान में खपाया गया है। इसके बाद सोनू कबाड़ी के ठिकाने पर छापा मारकर चोरी किए गए वाहन के कई पुर्जे, एक छोटा हाथी वाहन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही मुख्य आरोपी सोनू कबाड़ी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।
वहीं पुलिस ने गोपाल और लक्ष्मण को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ कारोबार और चोर गिरोह की गतिविधियों पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि क्षेत्र में कबाड़ माफिया का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जो चोरी की गई गाड़ियों को काटकर अवैध रूप से कबाड़ में तब्दील कर देता है। यह केवल वाहन चोरी का मामला नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित आपराधिक गतिविधि है जिसमें चोरी, बिक्री और कबाड़ कारोबार सब कुछ एक चैन की तरह जुड़ा हुआ है। पुलिस प्रशासन पर अब ऐसे गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है, ताकि क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार और बढ़ते वाहन चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।