कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। शुक्रवार की रात हुए इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गए हैं। मामले में पाली थाना के टीआई पर गंभीर आरोप लगा है जिसे तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मामला पाली थाना क्षेत्र का है। एसईसीएल सरायपाली के बुडबुड खदान में पुराने विवाद को लेकर लड़ाई हुई और बढ़ते-बढ़ते हिंसा का रूप ले लिया। कोयला परिवहन को लेकर 2 दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल उम्र (36वर्ष) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद से पाली शहर में आक्रोश फैल गया है।
मृतक के भाई अनिल जायसवाल ने बताया कि रोशन सिंह ठाकुर के गुट ने उनके भाई की हत्या की है। सभी चाकू, कट्टा जैसे हथियार लेकर पहुंचे हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 6 महीने से चल रहे विवाद की शिकायत पाली थाने में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित कई थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। युवराज तिवारी को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
हत्या का मुख्य आरोपी रोशन सिंह ठाकुर पाली ब्लॉक का भाजपा मंडल अध्यक्ष है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में शामिल कुछ आरोपियों ने खुद थाने आकर सरेंडर किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पाली में तनाव को देखते हुए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।