कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को है। कोरबा के युवाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली और मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिसमे 250की संख्या में लड़के एवं लड़किया शामिल रहे जिन्होंने घंटाघर से शुभाष चौक होते हुए वापस घंटाघर में रैली को एन एस एस के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर के रैली को समाप्त किया।रैली के माध्यम से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने जागरूक किया गया।
अमन अहमद ने बताया की कोरबा बिधानसभा में 20,25हज़ार लोग मतदान नही करते हैं…. जो की लोगो को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए और बेहतर सरकार चिन्हकित कर के सत्ते में लाना चाहिए।
रैली में युवाओं ने जम कर नारे बाजी इस प्रकार की-
1)ना जाती पर ना धर्म पे…
बटन दबेगा कर्म पे…!
2)ना दारू से ना नोट से…
किस्मत बदलेगी वोट से….!
3)बहकावे में कभी ना आना…
सोच समझकर बटन दबाना…!
मतदाताओं को जागरूक करने में एहम भूमिका – अमन अहमद, शशांक रोबर्ट,अतुल यादव, संदीप सिंह, अरविंद राठौर, प्रशांत कँवर,अभिषेक दास, साकिब अहमद, आशुतोष यादव, आफताब मिर्ज़ा, गजेंद्र चौहान,रवि सिंह, अनस सिद्दीकी.. साथ ही के एन कॉलेज के सी जी पैनल के छात्रों ने चमन पटेल और उनके अन्य साथी ने घंटा घर में नुकड़ नाटक कर के लोगो को जागरूक किया की एक नेता के वोट मांगने के समय और चुनाव जितने के बाद उनके रूप को दर्शा कर लोगो को जागरूक किया।