लापता सीएसईबी कर्मी का अब तक नहीं चल सका पता, सुसाइड नोट पर दो महिलाओं को बताया मौत का जिम्मेदार, पुलिस द्वारा तलाश जारी…
कोरबा: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यह सीएसईबी कर्मचारी गोपाल दास 24 घंटे से लापता है। लापता होने से पहले कर्मचारी ने सुसाइड नोट लिखा, सुसाइड नोट में ऑफिस के ही इंचार्ज पर आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में दो महिला कर्मचारियों को मौत का जिम्मेदार बताया है। कर्मचारी ने सुसाइड नोट परिजन और स्टाफ को व्हाट्सएप पर भेजा था। कर्मचारी का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है जिससे अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजन और पुलिस CSEB कर्मचारी की तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार गोपालदास नवागांव झाबू का रहने वाला है। जमीन अधिग्रहण के बदले गोपाल को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह (डीएसपीएम) में तृतीय श्रेणी की नौकरी मिली है। वह सीएसईबी कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 6 बजे गोपालदास ड्यूटी पर गया था। डयूटी खत्म होने के बाद दोपहर 2 बजे वो घर लौटने वाला था। दोपहर डेढ़ बजे गोपालदास की उसकी पत्नी से आखिरी बार फोन पर बात भी हुई। लेकिन एक घंटे बाद करीब ढाई बजे जब गोपालदास को फोन किया गया तो उसका फोन बंद मिला।
इसी बीच दो युवक उसके पैतृक गांव नवागांव झाबू पहुंचे और उसके पिता को सुसाइड नोट देते हुए प्लांट के सीनियर अधिकारियों से बात कराई। इसके बाद परिवार वालों को गोपालदास के लापता होने की जानकारी मिली। बेटे के लापता होने और सुसाइट नोट मिलने से मानो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई है। परिवार ने रात में ही दर्री थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी गोपालदास का कोई पता नहीं चल सका है।
वहीं गोपालदास द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के अनुसार उन्होंने शिफ्ट इंचार्ज लीना और जनरल ड्यूटी की रश्मि उसेंडी पर प्रत्न का आरोप लगाया है और इससे परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। गोपालदास की पता तलाश करते हुए 24 घंटे से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा उसकी लगातार तलाश जारी है।