संदिग्ध हालात में मिली महिला की लाश, पति को छोड़कर अकेले रह रही थी महिला, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला किराए के मकान पर रहकर रोजी मजदूरी कर अपना गुजारा करती थी। घटनास्थल के आसपास खून के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा मंदिर के पास का है। मृतका महिला की पहचान लता बाई, एतमानगर डूमरमुडा की निवासी के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार लता ने अपने पहले पति को भी छोड़ दिया था। कुछ महीने पहले अपने पति को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भागकर आई थी और उसके संपर्क में रहती थी। लता किराए के मकान में अकेली रहती थी और मजदूरी करके अपना गुजारा करती थी। वह पास के एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रही थी।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले लता के किराए के मकान में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते वहां हंगामे की स्थिति बनी थी। सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने उसके घर के बड़ी के पीछे लाश देखी जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया।
जांच पड़ताल के दौरान महिला के घर का दरवाजा खुला मिला, वहीं चौखट और घटनास्थल के पास ईंटों पर खून के निशान भी पाए गए। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मृतका के परिजनों से संपर्क कर रही है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है।
