कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोहड़िया नहर में नहाने के दौरान एक किशोर बह गया है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे परिजनों में आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक बालको थाना क्षेत्र के परसाभांटा निवासी अविनाश (दादू) (17 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ चारपारा कोहड़िया के नहर पहुंचा था। जहां नहाने के दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। इस घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे वहीं इसकी सूचना पुलिस और गोताखोर की टीम को दी गई लेकिन सूचना मिलने के बाद भी गोताखोर और पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिसे परिजनों वह स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। किशोर का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है परिजनों का रो रोकर कर बुरा हाल है।