कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 130 बांगो थाना अंतर्गत एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां अज्ञात ट्रेलर ने एक शिक्षक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक मौके पर ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ग्राम लमना का है। घटना दोपहर की है। शिक्षक की पहचान समारसाय उम्र (50वर्ष) पिता कंवल साय खैरवार के रूप में हुई है। शिक्षक नवापारा विद्यालय से परीक्षा संपन्न करा हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात ट्रैलर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर ही पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। बांगो थाना प्रभारी के अनुसार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। वहीं शिक्षक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।