सारंगढ़ – थाना सारंगढ़ में एक पीड़ित महिला श्रीमती पार्वती जांगड़े पति राजकुमार जांगड़े ने आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया है उक्त शिकायत पत्र में विकास अग्रवाल ने अग्रेशन राइस मिल के सामने धर्मकाटा के मकान में सीसी टीवी लगाया है और सामने बना कच्चा मकान में निगरानी रखता है जिससे कि घर में महिलाओं एवं वहां रहने वाले व्यक्तियों का हर गतिविधि पता चल सके
पार्वती जांगड़े ने बताया कि
अग्रसेन राईस मिल के सामने मेरी निजी हक भूमि 52/2क में निवास करती हूँ मैने विजय केशरवानी से उसकी हक की भूमि को क्रय कर उसमे कच्चा मकान बनाकर निवास कर रही हूँ। मेरे निवास के सामने अग्रसेन राईस मिल के धर्मकांटा का घर है जिसमे उक्त घर के निवासी विकास अग्रवाल ने मेरे घर के तरफ सीसी कैमरा लगाया है व मेरे घर के हर गति विधि पर कैमरे के माध्यम से निगरानी करता है जिस कारण मेरे व परिवार की निजता भंग हो रही है मैं पुलिस प्रशासन से निवेदन करती हु कि सी सी टीवी कैमरा को निकलवा कर एवं उक्त कृत्य पर मैं कार्यवाही चाहती हु।