पुलिस ने अवैध कबाड़ के विरूद्ध की कार्यवाही, भारी मात्रा में कबाड़ जब्त
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना दर्री में दर्ज अपराध क्रमांक 56/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के आरोपी की तलाश के दौरान मुखबिर से पमिली सूचना पर थाना दर्री एवं सायबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम ने संदेही योगेश सोनवानी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान योगेश सोनवानी ने स्वीकार किया कि उसने सीएसईबी प्लांट, दर्री पश्चिम से कॉपर केबल वायर एवं अन्य सामान चोरी कर प्रतीक कसेर एवं रघु कसेर को बेचा। आरोपियों ने यह भी बताया कि पुलिस से बचने के लिए चोरी का माल सक्ती जिले में डंप कर वहीं पर बेचते थे।
तीनों आरोपियों के कब्जे से 270 कि.ग्रा. कॉपर वायर एवं अन्य सामान बरामद किया गया, जिसमें से 150 कि.ग्रा. जला हुआ कॉपर वायर मूल अपराध से संबंधित पाया गया, जिसे जब्त किया गया। बाकी बचे 120 कि.ग्रा. सामान (एंगल, ट्रांसफार्मर का पंजा एवं जम्फर) के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर धारा 106(1) बीएनएसएस के तहत जप्ती की गई। चोरी एवं चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक ललित कुमार चंद्रा, उप निरीक्षक अजय सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार ताण्डी, प्रधान आरक्षक गुनाराम, आरक्षक सरोज साहू, संजय कश्यप, सुशील यादव एवं आलोक टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:-
1.योगेश सोनवानी, पिता – जवाहर लाल सोनवानी, उम्र – 24 वर्ष, निवासी – चन्द्रा दुकान के पास, राजीव नगर, थाना दर्री, जिला कोरबा (छ.ग.)
2.प्रतीक कसेर, पिता – अशोक कसेर, उम्र – 32 वर्ष, निवासी – वार्ड क्रमांक 02, कसेर पारा, थाना सक्ती, जिला सक्ती (छ.ग.)
3.रघु कसेर, पिता – कृष्णलाल कसेर, उम्र – 44 वर्ष, निवासी – वार्ड क्रमांक 02, कसेर पारा, थाना सक्ती, जिला सक्ती (छ.ग.)