कोरबा: ONC बार में रईसजादों की अय्याशी और नशे का वायरल वीडियो के बाद शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए कोरबा पुलिस ने तत्परता दिखाई और ONC बार पर देर रात अचानक दबिश दी। इस दौरान मौके से दो सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार किए गए, जिन पर नियमों का उल्लंघन करने व सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने का आरोप लगा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि बार में देर रात तक शराब परोसी जा रही है और वहां संदिग्ध गतिविधियाँ हो रही हैं। स्थानीय लोगों और आस-पास के निवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने यह छापामार कार्रवाई की। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सीएसईबी चौकी पुलिस की टीम ने रात में ही ONC BAR और मॉल परिसर में दबिश दी। इस दौरान मौके से दो सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार किए गए, जिन पर नियमों का उल्लंघन व सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने के आरोप में कार्यवाही की गई।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने रात में ही ONC बार क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी। रात 11 बजे से लेकर 1 बजे तक पुलिस टीम मौके पर डटी रही और हर गतिविधि पर नजर रखी गई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक-युवतियां वीडियो में बार से नशे की हालत में झूमते हुए बाहर आते दिखे थे, जिनकी पहचान के लिए सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अड्डों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में रात की गश्त और सघन जांच अभियान को और तेज किया जाएगा। कोरबा में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, नशे के अड्डों और अय्याशी के अड्डों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ONC बार प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि मॉल परिसर में किसी भी प्रकार अवैध गतिविधिया व नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।